झाबुआ।कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा प्रदेश के 16 जिलों की 35 आदिवासी विधानसभा क्षेत्र से निकाली जा रही है. यात्रा 7 अगस्त को आलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा से झाबुआ में प्रवेश करेगी. यहां यात्रा का समापन होगा. इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर सभा आयोजित की जाएगी. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है.
कांग्रेस नेताओं ने दी जानकारी:विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कांतिलाल भूरिया, झाबुआ के प्रभारी हामिद काजी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने संयुक्त रूप से पूरे आयोजन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि "आदिवासी स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत 19 जुलाई को सीधी जिले से हुई थी. इसका नेतृत्व युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, प्रदेश आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष रामू टेकाम और आदिवासी कांग्रेस महिला प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष चंदा सरवटे कर रही हैं.
7 अगस्त को झाबुआ पहुंचेगी यात्रा: यात्रा 16 जिलों की 35 आदिवासी विधानसभा क्षेत्र से होकर 7 अगस्त को झाबुआ पहुंचेगी. यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित सभा में कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने बताया कि "प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर आदिवासियों के स्वाभिमान को यथावत रखने और उन्हें जागृत करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली गई है."