मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

60 लीटर विषैली शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद - गिरफ्तार

झाबुआ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान फरार आरोपी जुवान सिंह को 60 लीटर विषैली शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

विषैली शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 4, 2019, 5:01 AM IST

Updated : Apr 4, 2019, 7:58 AM IST

झाबुआ। लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान जारी है. इसी दौरान एक आरोपी को पुलिस ने 60 लीटर विषैली शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं और वो लंबे समय से फरार चल रहा था.आरोपी के पास सेचोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. कोतवाली थाने के निरीक्षक नरेंद्र सिंह रघुवंशी को मुखबिर से सूचना मिलने पर ये कार्रवाई की गई. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

विषैली शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

एसपी विनीत जैन, एएसपीविजय डाबर के निर्देशन मेंपुलिस टीम गठित की गई. पुलिस नेबोरी रोड श्मशान घाट के पास घेराबंदी की औरफरार आरोपीजुवान सिंह को चोरी की मोटरसाइकिल पर 60 लीटर विषैली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है कि आरोपी जुवान सिंह को मेघनगर में हुई लूट के मामले में 6 साल की कैद हुई थी. जेल से छूटने के बाद आरोपी ने पेट्रोल पंप और पानसेमल में 3 किलो सोना लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी से पुलिस अन्य मामलों में उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Apr 4, 2019, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details