झाबुआ। नगर पालिका परिषद ने रामपंचमी के अवसर पर फाग यात्रा निकाली. इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने जमकर गुलाल उड़ाया और डीजे पर युवा जमकर थिरके. ठंडाई और भांग की मस्ती ने ‘रंग पर्व’ के सुरूर को दोगुना कर दिया. करीब दो घंटे तक समूचा शहर उत्सव की मस्ती में डूबा रहा. कुछ साल पहले तक रंगपंचमी पर शहर में अलग-अलग स्थानों से फाग यात्रा निकाली जाती थी, लेकिन फिर अचानक इस परंपरा पर विराम लग गया और बाकी रही सही कसर कोरोना काल ने पूरी कर दी.
नगर पालिका कार्यालय से रंगारंग फाग यात्रा की शुरूआतःइस साल नगर पालिका परिषद ने फाग यात्रा निकालने का निर्णय लिया. रविवार दोपहर करीब 12 बजे नगर पालिका कार्यालय से रंगारंग फाग यात्रा की शुरूआत हुई. वहीं, आगे-आगे डीजे पर फाग गीत बज रहे थे तो इसके पीछे हुरियारों की टोली नाचते हुए चल रही थी. फाग यात्रा के लिए खास तौर पर 3 टन खुशबुदार हर्बल गुलाल मंगवाया गया था, जिसे एक तोप से उड़ाया गया. साथ ही फायर ब्रिगेड ने भी पानी की बौछारें की.