झाबुआ। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर निकले रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने खेतों में फसल बुवाई में लगे किसानों को देखकर खुद बैलों से खेतों में जुताई की. सांसद डामोर अपने समर्थकों के साथ राणापुर विकासखंड के भूत बयड़ा गांव में निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे थे. यहां गुमान सिंह डामोर ने एक आदिवासी किसान को खेत में जुताई करते देख उसके साथ खेत में जाकर बैलों से जुताई की.
किसान को काम करता देख सांसद ने भी की खेत में जुताई, बोले- बचपन याद आ गया - सांसद को आया बचपन याद
अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर निकले रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने खेतों में फसल बुवाई में लगे किसानों को देखकर खुद बैलों से खेतों में जुताई की. सांसद को खेत में काम करते देख वहां पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई.
![किसान को काम करता देख सांसद ने भी की खेत में जुताई, बोले- बचपन याद आ गया Ratlam-Jhabua MP was seen plowing in the fields](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7581087-107-7581087-1591931475281.jpg)
सांसद गुमान सिंह डामोर पीएचई विभाग में इंजीनियर इन चीफ के पद से रिटायर होकर विधायक बने थे और विधायक से फिर सांसद बने हैं. सांसद डामोर को खेतों में जुताई करता देख भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने भी हल चलाकर उनका साथ दिया. सांसद को खेतों में हल चलाता देख खेत के आसपास रहने वाले लोगों और किसानों की भीड़ वहां जमा हो गई.
हल चलाने के बाद भाजपा सांसद ने कहा कि हल चलाकर उनके बचपन की यादें ताजा हो गई हैं. सांसद ने ग्रामीणों को मौसम को ध्यान में रखकर फसल बुवाई करने की सलाह देते हुए कोविड-19 बीमारी के संबंध में भी जानकारी दी, साथ ही उन्हें सतर्कता बरतने की अपील भी की.