मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ विधायक ने कमलनाथ पर लगाया आदिवासियों के अपमान का आरोप, कहा-  माफी मांगे मुख्यमंत्री - आदिवासी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भोपाल के मानस भवन में आयोजित आदिवासी विकास परिषद के सम्मेलन में आदिवासियों पर दिए बयान का झाबुआ विधायक ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यदि सीएम स्पष्ट करे कि कैसे आदिवासियों को मुंह चलना नहीं आता, यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो आदिवासी बता देगा कि उसे क्या-क्या चलाना आता है.

झाबुआ विधायक

By

Published : Mar 30, 2019, 11:42 PM IST

झाबुआ| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भोपाल के मानस भवन में आयोजित आदिवासी विकास परिषद के सम्मेलन में आदिवासियों पर दिए बयान का झाबुआ विधायक ने विरोध किया है. बीजेपी विधायक गुमान सिंह डामोर ने सीएम के बयान को आदिवासियों का अपमान करने वाला बताते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है.

झाबुआ विधायक

दरअसल सीएम कमलनाथ ने आदिवासी सम्मेलन में कहा था कि 'आजादी के बाद आदिवासी साइकिल चलाना सीख गए हैं, मोटरसाइकिल चलाना सीख गए, मगर मुंह चलाना नहीं सीखे' इसी बयान को लेकर झाबुआ विधायक ने सीएम पर आदिवासियों के अपमान का आरोप लगाया है. विधायक गुमान सिंह डामोर ने कमलनाथ के बयान को आजादी के बाद समाज को नीचा दिखाने वाला सबसे बड़ा बयान करार दिया है.

विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सीएम कमलनाथ पर तीखा हमला बोला है. विधायक गुमान सिंह ने सीएम से अपने बयान को स्पष्ट करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यदि सीएम स्पष्ट करे कि कैसे आदिवासियों को मुंह चलना नहीं आता, यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो आदिवासी बता देगा कि उसे क्या-क्या चलाना आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details