मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: कोरोना मरीजों के आंकड़ों में हो रहा सुधार, एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से भी कम - एक्टिव मरीजों की संख्या

झाबुआ में नए कोरोना मरीजों के आंकड़ों में लगातार कमी आई है. जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से भी कम हो गई है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,706 है.

jhabua-is-healing-from-corona
कोरोना मरीजों के आंकड़ों में हो रहा सुधार

By

Published : Oct 30, 2020, 2:09 PM IST

झाबुआ। झाबुआ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार कम होता जा रहा है. पिछले 12 दिनों में जिले में 61 नए मरीज सामने आए हैं. जहां अब औसतन रोज 5 मरीज मिल रहे हैं. जबकि अगस्त और सितम्बर माह में प्रतिदिन 12 से अधिक मरीज सामने आ रहे थे.

कोरोना मरीजों के आंकड़ों में हो रहा सुधार

जिले में भले ही कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का आंकड़ा कम हो गया है, लेकिन अभी भी जो सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं. जिले में अभी भी 886 ऐसे सैंपल है, जिनकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 100 से भी कम हो गया है. जिले में वर्तमान में 94 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं. जिनमें से महज 7 लोगों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. 47 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं. जबकि 40 संक्रमित जिले से बाहर के अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं.

जिले में अब तक 36,192 लोगों के कोरोना सैम्पल लिए गए हैं. जिनमें से 35,893 सैंपल को जांच के लिए अलग-अलग इंदौर, भोपाल सहित जिले अस्पताल की ट्रू नॉट लैब में भेजा जा चुका है. जिले में अब तक कुल 1706 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details