मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ की पहली कोरोना संक्रमित महिला हुई स्वस्थ, पुष्पवर्षा कर दी विदाई - आइसोलेशन वार्ड झाबुआ

झाबुआ जिले में एक महिला ने कोरोना सं जंग जीत ली है. गुरुवार को आदिवासी महिला को डिस्चार्ज करते हुए पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया गया. इस दौरान महिला का इलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ और सिविल सर्जन उपस्थित थे.

Jhabua's first corona-infected woman becomes healthy
कोरोना संक्रमित महिला हुई स्वस्थ

By

Published : May 14, 2020, 8:20 PM IST

झाबुआ। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना के मरीजों के ठीक होने की खबरें भी लगातार आ रही हैं. इसी कड़ी में झाबुआ जिले की एक आदिवासी महिला ने भी कोरोना से जंग जीत ली है. जिसके चलते उसे गुरुवार को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इस दौरान महिला का इलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ और सिविल सर्जन ने ताली बजाकर महिला का हौसला बढ़ाया और पुष्पवर्षा की.

बता दें कि महिला और उसका परिवार 29 अप्रैल को नीमच के नयागांव बॉर्डर से श्रमिक बस से झाबुआ के पेटलावद पहुंचा था. इस बस में दाहोद गुजरात का एक परिवार भी साथ था, जो कोरोना संक्रमित था. संभवता: उन्हीं के संपर्क में आने पर महिला कोरोना पॉजिटिव हुई थी. 3 मई को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उसका उपचार किया जा रहा था. एहतियातन महिला के पति और बच्चे को भी जिला अस्पताल में शिफ्ट कर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था.

13 मई को जिले की पहली कोरोना संक्रमित महिला की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुरुवार को सम्मान के साथ महिला और उसके परिवार को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इस दौरान पैरामेडिकल स्टाफ ने महिला के सम्मान में तालियां बजाई और फूलों की वर्षा कर उसके हौसले को सलाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details