मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा किसान, पटवारी और नायब तहसीलदार पर लगाए गंभीर आरोप - Town Thandla

झाबुआ जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें एक किसान ने पटवारी और नायब तहसीलदार पर फसल बर्बाद करने का आरोप लगाया है. वहीं दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Jhabua District Collector paid public hearing
कलेक्टर की जनसुनवाई में आए कई मामले

By

Published : Dec 17, 2019, 4:22 PM IST

झाबुआ। जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर की जनसुनवाई में सेमलिया के एक किसान ने कस्बा थांदला पटवारी और नायब तहसीलदार पर फसल बर्बाद करने का आरोप लगाया है. वहीं जनसुनवाई में मदद की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

कलेक्टर की जनसुनवाई में आए कई मामले

जनसुनवाई में किसान ने लगाई मदद की गुहार

इस मामले में किसान ने बताया कि वो 1970 से भूमि पर खेती करता आ रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से थांदला विकासखंड के गोपाल वैरागी नामक पटवारी और वहां की नायब तहसीलदार ने उसकी फसल पर मवेशी चरा कर उसकी फसल को बर्बाद कर दिया. इस मामले में उसने पुलिस में भी शिकायत की थी, लेकिन वहां से उसे कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद वो आज कलेक्टर की जनसुनवाई में गुहार लगाने पहुंचा. किसान ने इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

कलेक्टर से लगाई वेतन दिलाने की गुहार

जनसुनवाई में जिला हाई स्कूल रजला में पदस्थ राम अवतार सिंह लोधी ने पिछले 10 महीनों से वेतन नहीं मिलने की शिकायत भी कलेक्टर से की है. 10 महीनों से विभाग वेतन नहीं दे रहा जिसके चलते उसके सामने आर्थिक बदहाली की स्थिति बन गई है. साथ ही मकान मालिक उसे मकान से बाहर निकालने की धमकी दे रहा है. इस मामले में कलेक्टर से उसने वेतन दिलाने की गुहार लगाई है.

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में हर मंगलवार को जनसुनवाई कैंप आयोजित करती है. इस कैंप में कलेक्टर के साथ-साथ सभी विभागों के आला अधिकारी भी मौजूद रहते हैं, जिससे आने वाले शिकायतों का जल्द निराकरण कर आवेदकों को संतुष्ट किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details