झाबुआ। जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर की जनसुनवाई में सेमलिया के एक किसान ने कस्बा थांदला पटवारी और नायब तहसीलदार पर फसल बर्बाद करने का आरोप लगाया है. वहीं जनसुनवाई में मदद की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
जनसुनवाई में किसान ने लगाई मदद की गुहार
इस मामले में किसान ने बताया कि वो 1970 से भूमि पर खेती करता आ रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से थांदला विकासखंड के गोपाल वैरागी नामक पटवारी और वहां की नायब तहसीलदार ने उसकी फसल पर मवेशी चरा कर उसकी फसल को बर्बाद कर दिया. इस मामले में उसने पुलिस में भी शिकायत की थी, लेकिन वहां से उसे कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद वो आज कलेक्टर की जनसुनवाई में गुहार लगाने पहुंचा. किसान ने इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.