झाबुआ।बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब खुद को पुलिस जवान बताकर लूट की वारदात को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे. ताजा मामला झाबुआ शहर की है. यहां बदमाशों ने बड़े शातिराना अंदाज में 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला की चेन व चूड़ियां लूट ली और भाग निकले. इनकी कीमत करीब तीन लाख रुपए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके.
कैसे लूटे:गोपाल कॉलोनी निवासी वकील मनीष कानूनगो की मां शांतादेवी (83) गोर्वधन नाथ मंदिर से दर्शन कर सुभाष मार्ग में अपने छोटे बेटे संदीप की दुकान पर जा रही थी. इसी दौरान आजाद चौक को सुभाष मार्ग से जोड़ने वाली गली में दो बदमाश आए. उन्होंने शांतादेवी को रोका और कहा कि आप इतना सोना पहनकर घूम रही है. इस तरह घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. आप अपनी चेन और चूड़ियां उतारकर अपने पर्स में रख लें. जब शांतादेवी ने उनसे परिचय पूछा तो बोले हम पुलिसवाले हैं. जब उन्हें आईडी कार्ड दिखाने को कहा तो उन्होंने एक कार्ड निकालकर दिखाया. जिस पर पुलिस लिखा था. इसके बाद शांतादेवी ने उन्हें कहा कि मेरा बेटा वकील है और मैं ये सब बातें नहीं मानती.