अवैध धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में विहिप झाबुआ। अवैध धर्मांतरण के खिलाफ अब विश्व हिंदू परिषद उग्र आंदोलन की तैयारी में हैं. मंगलवार को विहिप धर्म प्रसार विभाग प्रमुख आजाद प्रेमसिंह ने दो टूक चेतवानी दी कि जिले में जितने भी अवैध चर्च हैं उन पर ताले लगाया जाए. यदि ऐसा नहीं किया जाता तो जितनी भी धर्मांतरण वाली संस्था है और उन्हें जो लोग चला रहे हैं. हम उनसे अपने हिसाब से निपटेंगे. इसके बाद अगर कानून व्यवस्था बिगड़ी तो इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी.
विधिवत धर्मांतरण की जानकारी दे प्रशासनः उन्होंने कहा कि हम प्रशासन को पिछले तीन-चार साल से निवेदन कर रहे हैं कि जांच करके समाज को बता दिया जाए कि किन-किन लोगों ने विधिवत धर्मांतरण किया है? उनसे हम कुछ नहीं कहेंगे. साथ प्रशासन यह भी जांच करे कि चर्च बनाने की विधिवत अनुमति ली गई है या नहीं? प्रशासन जांच करके यह सारी चीजें सार्वजनिक करे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो झाबुआ की स्थिति बिगड़ेगी और इसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन और शासन होगा. आजाद प्रेमसिंह ने कहा-झाबुआ जिला पांचवीं अनुसूची में शामिल है. यहां पर आदिवासी की जमीन पर चर्च का निर्माण नहीं किया जा सकता है. ये देश का कानून और संविधान बोलता है.
Damoh Conversion: ईसाई मिशनरियों का खतरनाक खेल! कर्मचारी ने CICM पर लगाया धर्मांतरण का आरोप
चर्च बनाने के लिए क्या 165 की अनुमति ली गईः मेरा सवाल है कि क्या ईसाई मिशनरी देश के संविधान को नहीं मानती है. कैसे उन्होंने आदिवासी की जमीन पर चर्च बनाएं. क्या उन्होंने भारतीय कानून के अनुसार अनुमति लेकर चर्च बनाएं. जो चर्च बनाए गए हैं क्या उसके लिए क्या 165 की अनुमति ली गई है? उन्होंने आगे कहा कि हम तो सिर्फ यही कह रहे हैं कि यदि चर्च लीगल है तो उसके कागज दिखा दो और पादरी बन गए हैं तो विधिवत धर्मांतरण का कागज दिखा दें. अगर सबकुच कानूनी ढंग से हुआ है तो ठीक है, नहीं है तो उनके खिलाफ FIR भी होगी और हम खुद भी कार्रवाई करेंगे.
Religious Conversion: एमपी में धर्मांतरण पर बवाल ,ETV Bharat की ग्राउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
पूरी तरह धर्मांतरित हो चुका धामनी गांवः विहिप धर्म प्रसार विभाग प्रमुख आजाद प्रेमसिंह ने कहा ग्राम बड़ी धामनी में गोकशी का बहुत बड़ा रैकेट उजागर हुआ है. वहां सैकड़ों गायों की हत्या की गई है पूर्व में भी, उसके अवशेष मिले हैं. इस मामले में अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. उसमें भी एक मुख्य आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. हमारा पुलिस से निवेदन है कि तत्काल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा छोटी धामनी गांव का पूरी तरह धर्मांतरण हो चुका है. एक समय जो आदिवासी का गांव था, वह आज ईसाइयों का गांव हो गया है. आजाद प्रेमसिंह ने कहा यह जो गौहत्या की विकृति आ रही है, यह धर्मांतरण के बाद आ रही है. आदिवासियों को पहले ईसाई बनाई जाता है और फिर हमारे हिंदू धर्म में जो गाय पूजनीय उसकी हत्या करवाई जा रही है. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विक्रांत भूरिया पहले तय करें वे किसके साथ हैः पिछले दिनों युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा था कि हिंदू संगठन जानबूझकर अन्य समाज के लोगों को परेशान कर रहे हैं. इसका जवाब देते हुए विहिप धर्म प्रसार विभाग प्रमुख आजाद प्रेमसिंह ने कहा विक्रांत भूरिया पहले तय करे कि वो आदिवासियों के साथ है कि ईसाइयों के साथ हैं. अगर झाबुआ जिले में कोई ईसाई बना है तो उसकी सूची हमें उपलब्ध करा दें. जो विधिवत ईसाई बन गए हैं, उनसे हमें कोई परेशानी नहीं है. हम तो सिर्फ अवैध धर्मांतरण के खिलाफ हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या विक्रांत भूरिया आदिवासियों का अवैध धर्मांतरण करवाना चाह रहे हैं. क्या आदिवासियों का विधि विरुद्ध धर्मांतरण करवाने में विक्रांत भूरिया का हाथ है. क्या कांग्रेस आदिवासियों को खत्म करना चाहती है. क्या वे आदिवासियों की जमीन छीनना चाहते हैं. कांग्रेस को और डॉ विक्रांत भूरिया को स्पष्ट करना चाहिए कि वे आदिवासियों के साथ हैं या फिर ईसाईयों के साथ हैं. अगर वे ईसाइयों के साथ है तो उनकी आदिवासियों में कोई जगह नहीं है.