झाबुआ में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली झाबुआ। बुधवार को एमपी के आदिवासी अंचल झाबुआ में भाजपा सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली और धरना प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस ने एक तरह से प्रदेश में अपने प्रचार की शुरुआत कर दी. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल भी शामिल हुए. उन्होंने बस स्टैंड पर हुई सभा में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी है आजादी से पहले और आजादी के बाद भी. अग्रवाल ने कहा हम डरे नही जुल्म चाहे अंग्रेजों ने किया हो, चाहे भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है हम आज भी डटकर मुकाबला करेंगे. लोगों को कांग्रेस पर विश्वास है कांग्रेस आवाज नहीं उठाएगी तो कौन उठाएगा.
कांग्रेस का पुराना नारा: जेपी अग्रवाल (JP Agarwal) ने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकारें रही, गरीब आदमी का हाथ पकड़ा. सरकार चाहे जिसकी रही हो, हमने एक दिशा तय की, वह दिशा है रोटी कपड़ा और मकान, वही हमारा नारा आज भी है. कांग्रेस नेता ने कहा हम बीजेपी की तरह झूठ बोलने वाले नहीं है. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भाजपा के दिल में आप लोगों के लिए दर्द नहीं है. सिर्फ कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसके दिल में किसानो के लिए दर्द है गरीबों के लिए हम सोचते हैं. प्रदेश प्रभारी अग्रवाल ने कहा-हमारा संघर्ष आपके लिए हैं हम जहां भी रहेंगे आपके लिए आवाज उठाते रहेंगे हमें आपके समर्थन की जरूरत है.
पेट्रोल डीजल का उठाया मुद्दा: झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया (Kantilal Bhuria) ने पेट्रोल डीजल की कीमतों का मुद्दा उठाते हुए कहा हमारे पड़ोसी राज्य गुजरात में ₹10 कम में पेट्रोल डीजल मिल जाता है क्योंकि गुजरात मोदी का है वहां कीमत कम है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए भूरिया बोले वे खुद को मामा बोलते हैं मामा मस्ती मार रहे हैं और भांजे व बहने परेशान हो रही हैं. भाजपा ने लोकतंत्र को खत्म कर दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके विधायकों को खरीद लिया. भाजपा की सरकार में कलेक्टर और एसपी बनाने के लिए बोली लगाई जा रही है. कलेक्टर बनना है तो 50 लाख दो और एसपी बनना हो तो 30 लाख दो. सांसद गुमान सिंह डामोर को लेकर भूरिया बोले-वह अब भी खुद को कर्मचारी ही समझते हैं.
MP Assembly Election दलित वोट बैंक के मद्देनजर BJP ने विकास यात्रा की तिथि बदली, ये है पूरी रूपरेखा
पेसा एक्ट को बताया फर्जी:जनसभा में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत (Vikrant Bhuria) भूरिया ने भाजपा सरकार द्वारा लागू किए गए पेसा एक्ट को फर्जी बताया. उन्होंने कहा 1996 में भूरिया कमेटी ने जो कानून बनाया था उसे भाजपा सरकार ने पूरी तरह बदल दिया. नए कानून में ग्राम समिति से सरपंच, पंच और तड़वी को बाहर कर दिया गया है. ऐसे में जो जनप्रतिनिधि चुनकर आया वह क्या झुनझुना बजाएगा. उन्होंने कहा यदि पंच-सरपंच और तड़वी को अधिकार नहीं दिए गए तो हम ऐसी ग्राम समिति को नहीं मानते. जब हमारी सरकार आएगी तो हम पूर्व का पेसा कानून लागू करेंगे.