मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक्शन में झाबुआ और राजगढ़ कलेक्टर, औचक निरीक्षण कर लिया जायजा - राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह

झाबुआ कलेक्टर रोहित सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. जबकि राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जनपद कार्यालय राजगढ़ का निरीक्षण किया.

Collector visit
कलेक्टर का दौरा

By

Published : Nov 17, 2020, 9:46 PM IST

झाबुआ। कलेक्टर रोहित सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. इसके साथ ही फीवर क्लीनिक, जिला कोविड कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र का भी अवलोकन किया. डीएम ने वृद्धजन वार्ड में मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही इस वार्ड में खिड़की की पुरानी जाली के स्थान पर नई जाली लगाने तथा अग्निशमन यंत्रों को कलर करने के निर्देश दिए.

राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जनपद कार्यालय राजगढ़ का निरीक्षण किया. साफ-सफाई और कार्यालय व्यवस्था में सुधार न होने पर जनपद सीईओ महावीर जाटव को कारण बताओ नोटिस जारी किया. कलेक्टर ने मनरेगा अधिकारी मांगीलाल दांगी द्वारा पंजीकरण रजिस्टर संधारण न करने पर 15 दिवस का वेतन राजसात करने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. इसी क्रम में शाखा लिपिक देवेन्द्र मेवाडे द्वारा पंजीकरण रजिस्टर न प्रस्तुत कर पाने पर उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details