झाबुआ। उपचुनाव को लेकर बीजेपी की जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का नाम गायब है. इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा पर बड़ा हमला बोला है.
मंत्री पीसी शर्मा ने प्रज्ञा ठाकुर को बताया तथाकथित साध्वी, झाबुआ उपचुनाव में स्टार प्रचारक नहीं बनाने पर कसा तंज - मंत्री पीसी शर्मा
बीजेपी की ओर से झाबुआ उपचुनाव के लिए जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में साध्वी प्रज्ञा का नाम नहीं है. बीजेपी के इस फैसले को मंत्री पीसी शर्मा ने सही ठहराया है.
मंत्री पीसी शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को तथाकथित साध्वी बताते हुए कहा कि वो साध्वी प्रज्ञा को साध्वी नहीं मानते हैं, बल्कि तथाकथित साध्वी मानते हैं. वो ना तो स्टार हैं और न ही प्रचारक हैं. वहीं स्टार प्रचारकों की सूची से साध्वी प्रज्ञा का नाम नहीं होने पर पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी कभी-कभी सही फैसला लेती है और ये सही फैसला है.
बीजेपी ने झाबुआ उपचुनाव को लेकर 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. जिसमें बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व सीएम शिवराज से लेकर सांसद, विधायक और हारे हुए विधायक भी स्टार प्रचारक की सूची में शामिल हैं.