मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LIVE UPDATE : झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए 61.92 फीसदी मतदान - jhabua news

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Oct 21, 2019, 7:28 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 7:04 PM IST

18:43 October 21

झाबुआ विधानसभा पर 61.92% हुआ मतदान 86268 पुरुषों ने डाला वोट, वहीं 85618  महिलाओं ने किया मताधिकार का प्रयोग, कुल 1,71,886 मतदाताओं ने किया मतदान, पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव से कम हुआ मतदान.

17:49 October 21

मतदान खत्म

झाबुआ उपचुनाव के लिए 5 बजे तक हुआ 61 फीसदी मतदान.

16:26 October 21

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव

4 बजे तक झाबुआ में हुआ 59 फीसदी मतदान

15:13 October 21

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव

3 बजे तक झाबुआ में हुआ 58 फीसदी मतदान

13:34 October 21

1 बजे तक झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में हुआ  41.54 फीसदी मतदान

12:48 October 21

तीन पीढ़ी ने डाला वोट

झाबुआ में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. हर उम्र वर्ग के लोग मतदान करने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं. वहीं झाबुआ के गादिया परिवार ने तीन पीढ़ी के साथ मतदान किया है. बता दें कि दोपहर 12 बजे तक 28 फ़ीसदी मतदान हो चुका है.

12:08 October 21

बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे मतदान केंद्रों पर मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है. मतदान केंद्र क्रमांक 80 पर सबसे बुजुर्ग महिला ने वोट डाला है. जिसके बाद उनका पुष्प माला से स्वागत किया गया. वहीं लीलाबाई ने लोगों से मतदान करने की अपील की है.

12:00 October 21

बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में मतदान जारी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर.

11:12 October 21

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव

11 बजे तक झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में हुआ  24.76 फीसदी मतदान

10:39 October 21

356 मतदान केंद्रों में अब तक शांतिपूर्ण तरीके से जारी है मतदान.

10:12 October 21

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव

सुबह 9 बजे तक झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में हुआ 15 फीसदी मतदान

09:49 October 21

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से की वोट डालने की अपील.

09:36 October 21

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया

कांतिलाल भूरिया के परिवार ने भी किया मतदान.

09:34 October 21

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने वोट डालने के बाद किया जीत का दावा.

09:32 October 21

कांतिलाल भूरिया

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने पत्नी के साथ डाला वोट.

08:30 October 21

मतदाताओं में जोश

 झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जोश देखने को मिल रहा है. 

08:16 October 21

बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया

झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया ने आपने गृह ग्राम दोतड़ डाला वोट. वोट डालने के बाद किया जीत का दावा.

07:35 October 21

झाबुआ उपचुनाव
  • झाबुआ उपचुनाव के सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है.
  • पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतार सुबह से ही लग गई है.
  • शाम पांच बजे तक होगा मतदान.
  • 2,77,599 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल.
  • सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम.
  • लगभग तीन हजार जवानों को किया गया है तैनात.
  • झाबुआ में कुल 356 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • 16 मतदान केंद्र संवेदनशील है.
  • 15 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही है नजर.
  • 15 मतदान केंद्रों से हो रही है वेबकास्टिंग.
  • मतदान में कुल 1864 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
  • शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग.

07:12 October 21

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए 61.92 फीसदी मतदान

Last Updated : Oct 21, 2019, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details