भोपाल। झाबुआ में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने भानु भूरिया को कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को पटखनी देने के लिए मैदान में उतारा है. झाबुआ में 21 अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि 24 मतगणना होगी.
झाबुआ में भूरिया VS भूरियाः बीजेपी ने भानु को बनाया 'महारथी' - jhabua by election
झाबुआ में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने भानु भूरिया को प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कांग्रेस पहले ही कांतिलाल भूरिया को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
बीजेपी ने भानु भूरिया का नाम किया आगे
सत्तारूढ़ कांग्रेस हर हाल में झाबुआ सीट बीजेपी से छीनने की कोशिश में है क्योंकि एक जमाने में कांग्रेस का गढ़ रहे झाबुआ में बीजेपी ने सेंध लगा दी थी, पिछले विधानसभा चुनाव में जीएस डामोर ने कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को हराया था, इसके बाद लोकसभा चुनाव में जीएस डामोर ने कांतिलाल भूरिया को पटखनी दी थी. सांसद बनने के बाद जीएस डामोर ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
Last Updated : Sep 29, 2019, 3:20 PM IST