मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ बस स्टैंड से 80 बसों का नहीं हुआ परिचालन, चालकों ने वसूले मनमाफिक दाम - झाबुआ बस स्टैंड

झाबुआ में टंट्या भील के बलिदान दिवस पर क्रांति सूर्य गौरव कलश यात्रा की वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा(Jhabua bus stand many buses not operational). बसों से सफर करने वाले यात्री जब झाबुआ बस स्टैंड पहुंचे तो उन्हें पता चला कि यहां से 80 से ज्यादा बसों का परिचालन बंद है. इस वजह से उन्हें दोगुना पैसा देकर ऑटो का सफर करना पड़ा.

jhabua bus stand many buses not operational
झाबुआ बस स्टैंड

By

Published : Dec 4, 2022, 7:51 PM IST

झाबुआ।झाबुआ बस स्टैंड से रविवार को 80 से अधिक यात्री बस का परिचालन नहीं किया गया. इसकी वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बहुत से यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी, तो वहीं कुछ यात्रियों ने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अन्य साधनों का उपयोग किया(Jhabua bus stand many buses not operational). इसके लिए उन्हें अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ी.

ऑटो चालकों ने मांगा मुंहमांगा रकम:रविवार को जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर क्रांति सूर्य गौरव कलश यात्रा का इंदौर के पातालपानी में समापन होना था. इसके लिए पहले ही बसों का अधिग्रहण कर लिया गया था. यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं होने से रोजाना की तरह ही पूरे दिन उनकी बस स्टैंड पर आवाजाही लगी रही, लेकिन जब बस स्टैंड खाली नजर आया तो वे हैरान हो गए. यात्रियों ने जब इसकी जानकारी ली तो पता चला की अधिकांश रूट पर बसें नहीं चल रही है. लिहाजा बहुत से यात्री वापस घर लौट गए, वहीं जिन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचना जरूरी था उन्होंने जीप और अन्य साधन का सहारा लिया. कुछ यात्री निजी वाहन से रवाना हो गए. जिन यात्रियों को ट्रेन पकड़नी थी या फिर इलाज के लिए दाहोद जाना था, उन्हें मुंहमांगा किराया देकर ऑटो में सफर करना पड़ा. ऑटो रिक्शा चालकों ने इस मौके का खासा फायदा उठाया और आम दिनों के मुकाबले मेघनगर, दाहोद आदि स्थानों के लिए 20 से 30 फीसदी तक अधिक किराया वसूला.

झाबुआ बस स्टैंड पर कई बसें नहीं चल रही

जानें कहां कहां नहीं चली बस:झाबुआ बस स्टैंड से रोजाना 120 बस चलती है. इनमें सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 8 हजार है, नियमित बसें नहीं चलने से यात्री खासे परेशान हुए. रविवार को पाराबोरी रुट पर 5 बस चली. आलीराजपुर रुट पर 8, थांदला-पेटलावद रुट पर दो, कुक्षी-बड़वानी रुट पर 3 और झाबुआ-राणापुर रुट पर 8 से 10 बस चली(revolutionary tantya bhil ceremony end in Indore). पिटोल और कल्याणपुरा रुट पर एक भी बस नहीं चली, जिससे इस रुट पर नियमित सफर करने वालों ने बाइक और स्कूटर का भी उपयोग किया.

ऑटो चालकों ने मांगा मुंहमांगा रकम

छिंदवाड़ा बस स्टैंड बना महिलाओं का अखाड़ा, एक दूसरे के बाल खींच की मारपीट [VIDEO]

टंट्या भील बलिदान दिवस का समापन:जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेंद्र नागर ने बताया कि, शहीद टंट्या भील के बलिदान दिवस पर क्रांति सूर्य गौरव कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में झाबुआ जिले के 11 हजार 152 कार्यकर्ता इंदौर रवाना हुए. इसके लिए जिले से 253 बस और 45 निजी वाहनों का उपयोग किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details