झाबुआ।झाबुआ बस स्टैंड से रविवार को 80 से अधिक यात्री बस का परिचालन नहीं किया गया. इसकी वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बहुत से यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी, तो वहीं कुछ यात्रियों ने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अन्य साधनों का उपयोग किया(Jhabua bus stand many buses not operational). इसके लिए उन्हें अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ी.
ऑटो चालकों ने मांगा मुंहमांगा रकम:रविवार को जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर क्रांति सूर्य गौरव कलश यात्रा का इंदौर के पातालपानी में समापन होना था. इसके लिए पहले ही बसों का अधिग्रहण कर लिया गया था. यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं होने से रोजाना की तरह ही पूरे दिन उनकी बस स्टैंड पर आवाजाही लगी रही, लेकिन जब बस स्टैंड खाली नजर आया तो वे हैरान हो गए. यात्रियों ने जब इसकी जानकारी ली तो पता चला की अधिकांश रूट पर बसें नहीं चल रही है. लिहाजा बहुत से यात्री वापस घर लौट गए, वहीं जिन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचना जरूरी था उन्होंने जीप और अन्य साधन का सहारा लिया. कुछ यात्री निजी वाहन से रवाना हो गए. जिन यात्रियों को ट्रेन पकड़नी थी या फिर इलाज के लिए दाहोद जाना था, उन्हें मुंहमांगा किराया देकर ऑटो में सफर करना पड़ा. ऑटो रिक्शा चालकों ने इस मौके का खासा फायदा उठाया और आम दिनों के मुकाबले मेघनगर, दाहोद आदि स्थानों के लिए 20 से 30 फीसदी तक अधिक किराया वसूला.