मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jhabua Bus Fire: रिपेयरिंग के लिए खड़ी बस में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

झाबुआ में सोमवार को खड़ी बस में अचानक आग लग गई. आगजनी में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई (Bus caught fire in Jhabua). बताया जा रहा है कि बस को रिपेयरिंग के लिए खड़ा किया गया था, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

bus standing for repair caught fire in jhabua
रिपेयरिंग के लिए खड़ी बस में लगी भीषण आग

By

Published : Jan 23, 2023, 12:15 PM IST

झाबुआ।मध्य प्रदेश के झाबुआ में आज सोमवार को एक बड़ा अग्नि हादसा हो गया (Jhabua Passenger Bus Fire). रिपेयरिंग के लिए खड़ी यात्री बस में भीषण आग लग गई. जिस जगह बस खड़ी थी उसके 10 मीटर की दूरी पर ही पेट्रोल पंप स्थित है, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना सुबह लगभग 10 बजे की है, बस को रिपेयरिंग के लिए राजपूत बोर्डिंग हाउस की जमीन पर कुछ दिनों पहले ही खड़ा किया गया था. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. समय पर फायर बिग्रेड पहुंच जाने से आग पर काबू पा लिया गया.

Rewa Fire News: खाना बनाते वक्त मकान में लगी आग, मां और बेटे की दर्दनाक मौत

आगजनी के कारणों का पता लगा रही पुलिस: लोगों का कहना है जिस जगह बस खड़ी थी, वहां बहुत से युवा नशा करने के लिए आते हैं, ऐसे में हो सकता कि आग उनकी वजह से ही लगी हो. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी देख रही है, जिससे आग लगने के कारणों का पता चल सके.

(अपडेट जारी है)

ABOUT THE AUTHOR

...view details