झाबुआ।जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए जा रहे बालवासा डैम निर्माण का मुद्दा अब राजनीतिक रंग ले रहा है. पहले भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने मौके पर जाकर इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे, तो अब युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने बालवासा डैम निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर डाली. उन्होंने कहा यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो झाबुआ में भी कारम डैम जैसा हादसा हो सकता है.
BJP का ट्राइबल कार्ड, जगदीशपुर के बाद अब हलाली नदी और डैम का बदलेगा नाम!
7 करोड़ 22 लाख आई है डैम की लागतः गौरतलब है कि जनपद पंचायत थांदला की ग्राम पंचायत बालवासा में जल संसाधन विभाग द्वारा डैम का निर्माण किया जा रहा है. इसकी लागत 7 करोड़ 22 लाख है. निर्माण के समय से ही इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. सोमवार को युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने पुरजोर तरीके से बालवासा डैम निर्माण में बरती जा रही अनियमितता का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि बालवासा डैम का निर्माण खुद विभाग के मंत्री के करीबी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है. हमें डर है कि जिस तरह से सीमावर्ती धार जिले में कारम डैम का गलत निर्माण किया गया था और कुछ ही दिन में वह टूट गया था. वैसा बालवासा में न हो. इसकी जांच होनी चाहिए. इस मुद्दे पर या तो जल संसाधन मंत्री इस्तीफा दे या फिर भाजपा जिलाध्यक्ष को इस्तीफा दे देना चाहिए.