झाबुआ। सीमावर्ती धार जिले के कारम डैम हादसे को लोग अब तक भूले नहीं है, इससे सबक लेने के बजाए झाबुआ में जल संसाधन विभाग उसी तरह की गलती को दोहराने में लगा हैं. (Jhabua Balwasa Dam) मामला जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद पंचायत थांदला में बनाए जा रहे बालवासा बैराज का है. करीब 7 करोड़ 22 लाख की लागत से बैराज का निर्माण कराया जा रहा है. भाजपा नेता भानू भूरिया ने विभाग पर नियमों को ताक पर रख कर निर्माण किए जाने का आरोप लगाया है. भूरिया के अनुसार गुणवत्ता का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया है. ऐसे में किसी भी दिन धार जिले के कारम डेम जैसा हादसा हो सकता है.
भाजपा नेता ने लगाए आरोप: डैम के निर्माण कार्य को देखने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया गुस्से से तिलमिलाए नजर आए. भूरिया के साथ थांदला जनपद अध्यक्ष जालम भाई डामोर, बालवासा सरपंच मन्नू डामोर, वरिष्ठ नेता मलसिग डामोर, कमलेश दातला, बोरी मण्डल अध्यक्ष ज्ञानसिंह मोरी और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. डैम को देखकर भाजपा नेता ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखकर लगता है इसमें भारी भ्रष्टाचार किया गया है. पूरा गोलमाल विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से चल रहा है.