मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jhabua Balwasa Dam बलवासा बैराज के निर्माण में लापरवाही, आई दरारें, कारम डैम जैसे हादसे को दे रहा दावत

झाबुआ में बलवासा बैराज के निर्माण में दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है. (Jhabua Balwasa Dam) डैम की दीवार निर्माण के दौरान ही कई जगह से दरकी मिली है. लापरवाही को लेकर भाजपा नेता ने सीएम शिवराज से शिकायत कर कार्रवाई की बात कही है.

jhabua balwasa dam
झाबुआ में बलवासा बैराज में निर्माण के दौरान लापरवाही

By

Published : Jan 1, 2023, 9:52 PM IST

झाबुआ में बलवासा बैराज में निर्माण के दौरान लापरवाही

झाबुआ। सीमावर्ती धार जिले के कारम डैम हादसे को लोग अब तक भूले नहीं है, इससे सबक लेने के बजाए झाबुआ में जल संसाधन विभाग उसी तरह की गलती को दोहराने में लगा हैं. (Jhabua Balwasa Dam) मामला जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद पंचायत थांदला में बनाए जा रहे बालवासा बैराज का है. करीब 7 करोड़ 22 लाख की लागत से बैराज का निर्माण कराया जा रहा है. भाजपा नेता भानू भूरिया ने विभाग पर नियमों को ताक पर रख कर निर्माण किए जाने का आरोप लगाया है. भूरिया के अनुसार गुणवत्ता का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया है. ऐसे में किसी भी दिन धार जिले के कारम डेम जैसा हादसा हो सकता है.

भाजपा नेता ने लगाए आरोप: डैम के निर्माण कार्य को देखने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया गुस्से से तिलमिलाए नजर आए. भूरिया के साथ थांदला जनपद अध्यक्ष जालम भाई डामोर, बालवासा सरपंच मन्नू डामोर, वरिष्ठ नेता मलसिग डामोर, कमलेश दातला, बोरी मण्डल अध्यक्ष ज्ञानसिंह मोरी और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. डैम को देखकर भाजपा नेता ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखकर लगता है इसमें भारी भ्रष्टाचार किया गया है. पूरा गोलमाल विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से चल रहा है.

Shivpuri : मड़ीखेड़ा डैम में अज्ञात लोगों ने 20 से 25 गायों को फेंका, Video Viral

सीएम शिवराज से शिकायत: निर्माण किए गए बैराज की दीवार 4-5 जगह से क्रेक हो चुकी है. साइट पर पूर्ण निर्मित वॉल पर सरिये ऊपरी लेयर पर ओवर लैप के लिए न होने से नए सरिए होल करके डलवाए जा रहे हैं. निर्माण मे लापरवाही को लेकर भाजपा नेता भानू भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए डैम के निर्माण गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी. भाजपा सरकार में जिले में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा. जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details