मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

21 अक्टूबर को होगा झाबुआ विधानसभा का उपचुनाव, साख पर बीजेपी-कांग्रेस की प्रतिष्ठा - झाबुआ न्यूज

रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर के सांसद निर्वाचित हो जाने के बाद उनके द्वारा छोड़ी गई झाबुआ विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने जा रहा है.

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Oct 19, 2019, 11:24 AM IST

झाबुआ। रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर के सांसद निर्वाचित हो जाने के बाद उनके द्वारा छोड़ी गई झाबुआ विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने जा रहा है. इस सीट पर पहली बार विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है, जबकि झाबुआ जिले में यह तीसरा उपचुनाव है. जिले में पहला उपचुनाव पेटलावद विधानसभा में 1991 में हुआ था, तब तत्कालीन कांग्रेस विधायक वर सिंह भूरिया की हत्या हुई थी, तब प्रदेश में सुंदरलाल पटवा की सरकार थी. बावजूद बीजेपी यहां चुनाव हार गई थी और कांग्रेस की केसरबाई यहां से विधायक निर्वाचित हुई थीं.

जिले में दूसरा उपचुनाव 2015 में लोकसभा में हुआ था. तत्कालीन रतलाम सांसद दिलीप सिंह भूरिया का निधन हो जाने के चलते यह सीट रिक्त हो गई थी और इस सीट पर केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में शिवराज की बीजेपी सरकार होने के बावजूद दिलीप सिंह भूरिया की बेटी निर्मला भूरिया यहां से चुनाव हार गई और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया एक बार फिर से यहां से चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंच गए. दोनों उपचुनाव में सत्ता होने के बावजूद उनके प्रत्याशी चुनाव हार गए थे.

इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. दोनों ही दलों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के चलते कांग्रेस ने पूर्व सरकारों की तरह अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. अब परिणाम पर तय होगा कि उपचुनाव इस मिथक को तोड़ पाएगा या नहीं. हालांकि दोनों ही पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details