झाबुआ। विधानसभा उपचुनाव में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. मतदाता धीरे-धीरे पोलिंग बूधों पर वोट डालने के लिए पहुंचने लगे हैं. जिन लोगों को अपने ऑफिस या अन्य कामों पर जाना है, वो लोग वोट डाल कर फ्री हो गए हैं. अभी मतदान केंद्रों पर छुटपुट लोग ही मौजूद हैं. जैसे- जैसे समय बढ़ेगा वैसे-वैसे मतदान केंद्रों पर भीड़ बढ़ने की उम्मीद है.
झाबुआ उपचुनाव: धीरे-धीरे चल रहा मतदान, समय के साथ भीड़ बढ़ने की उम्मीद - झाबुआ विधानसभा उपचुनाव
झाबुआ विधानसभा उपचुनाव सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. लोग धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंचने लगे हैं.
झाबुआ विधानसभा उपचुनाव
बूथ क्रमांक- 93 कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने वोट डाला. इस बूथ पर कुल 607 लोगों को मतदान करना है. सुबह 8:15 बजे तक इस बूथ पर 27 पुरुष और 16 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. जो लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं, वो भी मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
Last Updated : Oct 21, 2019, 9:41 AM IST