मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ विधानसभा: उपचुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, बीजेपी विधायक के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट - mp news

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांता राव ने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव का चुनाव कार्यक्रम जारी किया है. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होगी और 24 अक्टूबर को मतगणना संपन्न होगी. तमाम चुनावी प्रक्रिया 27 अक्टूबर तक समाप्त कर ली जाएगी.

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान

By

Published : Sep 21, 2019, 9:51 PM IST

भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की तारीख के ऐलान के बाद मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने भी झाबुआ उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. झाबुआ उपचुनाव के लिए आज से ही झाबुआ जिले और अलीराजपुर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान

बीएल कांता राव ने बताया कि प्रदेश के 193 विधानसभा क्षेत्र झाबुआ की चुनाव संबंधी अधिसूचना 23 सितंबर 2019 को जारी कर दी जाएगी. इस दिन नामांकन पत्रों को प्राप्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. 23 सितंबर से 30 सितंबर तक नामांकन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे. 1 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी. पूरी चुनाव प्रक्रिया 27 अक्टूबर तक पूरी की जाएगी. कुल 2 लाख 77 हजार मतदाता अपने विधायक का चुनाव करेंगे.

उन्होंने बताया कि इस चुनाव में जनवरी 2019 को जिनकी उम्र 18 या 18 वर्ष से अधिक हो गई है, उनके नाम इस मतदाता सूची में शामिल हैं और इसी मतदाता सूची के अनुसार चुनाव संपन्न होंगे. आज की तारीख में झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 77 हजार मतदाता हैं. मतदाता सूची में संशोधन का कार्य नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख के 10 दिन पहले तक किया जाता है और फिर मतदाता सूची फ्रीज कर दी जाती है. झाबुआ में 30 सितंबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में 356 मतदान केंद्र हैं. इनमें 322 झाबुआ जिले में और 34 अलीराजपुर जिले में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details