मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ कृषि विशेषज्ञ ने किसानों को दी सलाह, कहा- पारा गिरा तो फसलों को होगा नुकसान - Jhabua agricultural specialist

मध्यप्रदेश में लगातार गिरते पारे को देखते हुए झाबुआ कृषि विशेषज्ञ ने किसानों को फसल सुरक्षित रखने के लिए विशेष सलाह दी है. साथ ही कहा है कि आने वाले दिनों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा. जिसके चलते जिले में बारिश होने की भी संभावना है.

If mercury falls, crops will suffer
'पारा गिरा तो फसलों को होगा नुकसान'

By

Published : Jan 2, 2020, 6:56 PM IST

झाबुआ। मध्य प्रदेश में लगातार गिरते पारे को लेकर झाबुआ में कृषि विशेषज्ञ ने किसानों को फसल को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण सलाह दी हैं. झाबुआ कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी ने किसानों से बारिश और ओला पड़ने पर फसलों को किस तरह बचा जाए उसकी जानकारी दी है.

'पारा गिरा तो फसलों को होगा नुकसान'

कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल जो मौसम बना हुआ है, वो फसलों के लिहाज से ठीक है, उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों से बादल छाए हुए हैं. जिससे फसलों में इल्लियों का प्रकोप बढ़ गया है. इस दौरान किसानों को रसायनिक छिड़काव का सहारा लेना चाहिए, साथ ही हल्की सिंचाई भी करनी चाहिए.

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले दिनों में ठंडी हवाओं का दौर शरू हो जाएगा, जिससे मौसम में और ठंडक बढ़ेगी. पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा. जिसके चलते जिले में बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों में लगी गेहूं और चने की फसल को लाभ मिलेगा, लेकिन कपास की खड़ी फसल में नुकसान हो सकता है. वैज्ञानिकों ने किसान से अपने खेतों से कपास बिनने और उसे बाजार में विक्रय करने की सलाह दी है, जिससे नुकसान से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details