झाबुआ।लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है. प्रशासनिक अधिकारी टीम बनाकर मास्क न पहनने वालों और नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटे हैं. थांदला एसडीएम जीएस बघेल, एसडीओपी मनोहर सिंह आंवले और सीएमओ टीम के साथ शहर के उन इलाकों में सतत निगरानी रख रहे हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने की शिकायतें आ रही है. प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाइश भी दे रहे हैं, इसके बावजूद कई ग्रामीण और व्यापारी निर्देशों का पालन करने की बजाय उन्हें तोड़ते दिखाई दे रहे हैं.
लाकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने दिखाई सख्ती, की गई चालानी कार्रवाई - roads to follow the lock down
झाबुआ पुलिस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है. प्रशासनिक अधिकारी टीम बनाकर मास्क न पहनने वालों और नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटे हैं.
![लाकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने दिखाई सख्ती, की गई चालानी कार्रवाई jhabua Administration landed on the roads to follow the lock down](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7353182-921-7353182-1590487311542.jpg)
लॉक डाउन का पालन कराने सड़कों पर उतरा प्रशासन
नगर पालिका ऐसे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है, जो बिना मास्क के घरों से बाहर निकल रहे हैं. राजस्व विभाग दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने वाले व्यापारियों के खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज कर रहा है. पुलिस ऐसे दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिन पर एक से ज्यादा सवारी बैठे पाए जा रहे हैं. बता दें कि 31 मई तक दुपहिया वाहनों पर केवल एक व्यक्ति की आवाजाही की छूट है.