झाबुआ।बैतूल-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ग्राम देवझिरी में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद गुसाए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर धरना दे दिया. जिसके चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया. बाद में अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी. काफी देर तक चर्चा का दौर चलता रहा. आखिरकार करीब चार घंटे बाद ग्रामीण धरने से उठे और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए.
बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत:घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है. 15 वर्षीय अर्जुन बाइक से अपने खेत से घर लौट रहा था. उसके साथ एक बच्ची नरमा उम्र (14) भी सवार थी. नेशनल हाईवे के एक हिस्से में पैच वर्क के चलते ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था. ऐसे में ट्रक रॉन्ग साइड से आ गया. उधर, अर्जुन बाइक लेकर देवझिरी-परवट रोड से अचानक नेशनल हाईवे पर आ गया और सीधे ट्रक में जा घुसा. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं नरमा को भी गंभीर चोट लगी. नरमा को तत्काल अस्पताल रवाना कर दिया, लेकिन ग्रामीण अर्जुन के शव को लेकर नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठ गए. ऐसे में देखते ही देखते दोनों तरफ के हिस्से में लंबा जाम लग गया और सैकड़ों वाहन इसमें फंस गए.