मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं, ये सरकार पूरे पांच साल चलेगी: जयवर्धन सिंह

झाबुआ में विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर मंत्री जयवर्धन सिंह ने पलटवार किया है.

जयवर्धन सिंह का कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार

By

Published : Oct 14, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 3:49 PM IST

झाबुआ। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए बयान पर मंत्री जयवर्धन सिंह ने पलटवार किया है. नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार को 123 विधायकों का समर्थन है और ये सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

जयवर्धन सिंह का कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार

दरअसल झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय प्रचार करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने न केवल झाबुआ में भाजपा की जीत बल्कि प्रदेश सरकार की रवानगी को लेकर बयान दिया था. उसी का जवाब देते हुए प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग ऐसे सपने न देखें. कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है. साथ ही झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 100 प्रतिशत जीतेंगे.

जयवर्धन सिंह कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के किसान कर्ज माफी पर दिए गए बयान पर भी चुप नहीं रहे. उन्होंने कहा कि 50 हजार तक के सभी कर्ज माफ हो चुके हैं, अब 2 लाख तक का कर्ज माफ होना है. झाबुआ में कर्ज माफी के तहत किसानों का 2 लाख का कर्ज भी माफ हो चुका है. प्रदेश के अन्य इलाकों में भी कर्ज माफ होने की प्रक्रिया जारी है.

Last Updated : Oct 14, 2019, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details