जबलपुर। 'द केरल स्टोरी' को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं, भाजपा के नेता व कार्यकर्ता इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने 'द केरल स्टोरी' को शहर के एक मॉल में जाकर देखा. इन कार्यकर्ताओं के साथ जबलपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राकेश सिंह व विधायक अशोक रोहाणी भी मौजूद रहे. वहीं जिले के हर विधानसभा के कार्यकर्ता फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे.
राकेश सिंह बोले- लव जिहाद एक बड़ी समस्याःइस फिल्म को देखने के बाद सांसद राकेश सिंह का कहना है कि 'द केरल स्टोरी' के जरिए हिंदू लड़कियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. राकेश सिंह का कहना है कि लव जिहाद एक बड़ी समस्या है, जिसका कोई राजनीतिक या कानूनी समाधान नहीं है. इसे केवल जन जागरूकता से ही रोका जा सकता है. राकेश सिंह का कहना है कि केरल में यह समस्या बड़े पैमाने पर है और गाहे-बगाहे हमारे समाज में भी ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इसे रोकने के लिए अब लोगों को जागरूक होकर सामने आना होगा.
फ्री में फिल्म दिखाने के लिए अभियानः भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक लोगों को फ्री में यह फिल्म दिखाने के लिए एक अभियान चला रहे हैं और थिएटर के अलावा शहर के कुछ हॉल्स में भी इस फिल्म को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा दूसरे लोगों को भी दिखाया जा रहा है.