मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेलने के दौरान गड्ढे में गिरने से मासूम बच्चे की मौत, परिवार में पसरा मातम - गड्ढे में गिरने से मासूम बच्चे की मौत

मेघनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरिया की है, जहां एक बच्चा खेल रहा था. बच्चा खेलते-खेलते उस गड्ढे के पास जा पहुंचा, जहां मवेशी अक्सर पानी पीते हैं. खेलने के दौरान बच्चा उस गड्ढे में जा गिरा और उसकी डूबने से मौत हो गई. वहीं इस घटना से पूरा परिवार सदमें में आ गया है.

Weeping spread throughout the family
पूरे परिवार में पसरा मातम

By

Published : May 14, 2020, 9:01 PM IST

झाबुआ। कई बार छोटी-छोटी गलतियां बड़े हादसों का कारण बन जाता है, झाबुआ जिले के ग्राम रामपुरिया में ऐसी ही एक छोटी-सी गलती से हंसते खेलते परिवार का चिराग बुझ गया. रामपुरिया गांव में मवेशियों को पानी पिलाने के लिए बनाए गए गड्ढे में मुंडेर ना होने से उसमें 3 साल का मासूम बच्चा खेलते- खेलते गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पूरे परिवार में पसरा मातम

घटना मेघनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरिया की है जहां एक बच्चा खेल रहा था. बच्चा खेलते-खेलते उस गड्ढे के पास जा पहुंचा, जहां मवेशी अक्सर पानी पीते हैं. खेलने के दौरान बच्चा उस गड्ढे में जा गिरा और उसकी डूबने से मौत हो गई. परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वो बच्चे को लेकर मेघनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद घटना की जानकारी रंभापुर पुलिस को दी गई. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर बच्चे के शव का पीएम कराकर शव परिजनों के सौप दिया है. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में आ गया है. वहीं मृतक बच्चे की मां यह मानने को तैयार ही नहीं कि जो कुछ देर पहले जो बच्चा उनकी गोद में था उनकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद दुखी मन से परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details