झाबुआ। शुक्रवार को इंदौर कमिश्नर पवन कुमार शर्मा अपने अल्प प्रवास पर झाबुआ पहुंचे. इंदौर कमिश्नर ने झाबुआ के जिला अस्पताल, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय का दौरा किया. जिला अस्पताल पहुंचे शर्मा ने कोविड-19 के लिए बनाये गए कमांड एवं नियंत्रण कक्ष, फीवर क्लीनिक, आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया. जिला अस्पताल में इमरजेंसी बिजली व्यवस्था के लिए यूपीएस सिस्टम खरीदने के निर्देश स्वास्थ विभाग को दिए.
इंदौर कमिश्नर का झाबुआ दौरा कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा
झाबुआ पहुंचे इंदौर कमिश्नर पवन कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को उसके साथ कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में कोविड-19 के तहत किए गए टीकाकरण की जानकारी दी गई. इस दौरान कमिश्नर ने लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करने के निर्देश भी दिए गए.
पहले चरण में 945 लोगों को लगा टीका
समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ठाकुर बताया कि पहले चरण में 1517 व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य के तहत जिले में 945 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है. झाबुआ जिले में पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, सपोर्टिंग स्टॉफ, स्वास्थ्य कर्मचारी, एनएम, एमपीडब्ल्यू सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ताओं को टीकाकरण के लिए चयनित किया गया है.
एसडीएम और तहसील कार्यालय का निरीक्षण
अपने अल्प प्रवास पर झाबुआ पहुंचे संभाग आयुक्त पवन कुमार शर्मा ने झाबुआ के एसडीएम कार्यालय का दौरा भी किया. अनुभागी राजस्व कार्यालय में कई दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान तहसील कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इन कार्यालयों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर संभागायुक्त ने अधिकारियों से व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय के बाहर स्टांप वेंडर और टाइपिंग का काम करने वालों से बात की और उनके व्यापार के संबंध में जानकारी भी ली.