झाबुआ। अनलॉक होने के बाद बाजारों में बढ़ती भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग को तार-तार कर रही है. सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को कारगर हथियार बताती आई है, मगर अनलॉक के बाद बाजारों में उमड़ रही भीड़ के चलते इसका पालन नहीं हो पा रहा. पूरी क्षमता के साथ बस भी शुरू की हो चुकी है, जिसमें यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल होता जा रहा है. जिसके चलते संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता जा रहा है.
कोरोना का कहर : झाबुआ में बढ़ते कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग में शुरू की ये तैयारी
झाबुआ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1200 के करीब पहुंच चुका है. आलम यह है कि बीते 24 घंटे में हर 1 घंटे में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहा है. बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अब फीवर क्लिनिकों में आने वाले मरीजों के भी सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं.
झाबुआ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1200 के करीब पहुंच चुका है. आलम यह है कि बीते 24 घंटे में हर 1 घंटे में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर रोहित सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाये गए फीवर क्लिनिकों में आने वाले मरीजों के भी सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर द्वारा दिए गए इस आदेश के बाद आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. प्रभारी सीएमएचओ डॉ. जीएस बघेल ने बताया कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है, और तमाम प्रयासों के बाद भी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है.