झाबुआ। ग्राम खयडु बड़ी में कल रात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर में दो चोरों ने धावा बोल दिया. घर में किशोरीबाला अकेली रहती है, इसी बात का फायदी चोरों ने उठाया. चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और किशोरीबाला के मुंह पर कपड़ा बांधकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने महिला से मारपीट करते हुए झुमके, चुड़ियां और नगदी लेकर फरार हो गए.
महिला पर हमला कर चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम, लाखों का माल किया पार - झाबुआ
झाबुआ के ग्राम खयडु बड़ी में चोरों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर में धावा बोल दिया. चोरों महिला के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए. लोगों ने मौके पर पुलिस को बुलाने के लिए 100 नंबर डायल किया लेकिन फ़ोन नहीं लग पाया.
महिला ने मदद के लिए शोर किया तो चोरों ने उसकी गर्दन पर फालिया रख दिया. महिला की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग वहां पहुंचे तो चोरों ने उन पर फालिया से वार किया और पथराव भी किया. बीच बचाव करने पहुंचे एक पड़ोसी को पैर में चोट आई है.
लोगों ने मौके पर पुलिस को बुलाने के लिए 100 नंबर डायल किया लेकिन फ़ोन नहीं लग पाया. गांव में घरों से चोरी और वाहनों से टायरों की चोरी की वारदात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल है. गांव में ना पुलिस गश्त होती है और ना किसी तरह की सुरक्षा की व्यवस्था है.