मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को 'पीले सोने' का मिल रहा अच्छा भाव - पेटलावद कृषि उपज मंडी

झाबुआ के पेटलावद कृषि उपज मंडी में किसानों को सोयाबीन की फसल से अच्छा मुनाफा मिल रहा है.

Farmers are getting good profits from soybean crop
किसानों को सोयाबीन की फसल से मिल रहा अच्छा मुनाफा

By

Published : Nov 29, 2019, 3:46 PM IST

झाबुआ । जिले की पेटलावद कृषि उपज मंडी में इन दिनों पीला सोना कहीं जाने वाली सोयाबीन की आवक खूब हो रही है. अतिवृष्टि के चलते फसल प्रभावित हुई थी लिहाजा इस बार किसानों को सोयाबीन का अच्छा दाम भी मिल रहा है. प्रदेश की अन्य मंडियों की उपेक्षा पेटलावद में सोयाबीन के भाव मिलने से बड़ी संख्या में किसान यहां पहुंचकर अपनी उपज बेचने आ रहे हैं.

किसानों को सोयाबीन की फसल से मिल रहा अच्छा मुनाफा

पेटलावद कृषि उपज मंडी में पिछले साल 1 लाख 40 हजार क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई थी जबकि अभी तक केवल 87 हजार क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई है. सोयाबीन का उत्पादन कम होने के चलते बड़े किसानों ने भाव बढ़ाने के लिए सोयाबीन का स्टॉक कर रखा है. जिन किसानों को अभी पैसे की जरूरत है वही बाजार और मंडी में अपना सोयाबीन लेकर पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी प्लांट में सोयाबीन की मांग नहीं है लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में सोयाबीन के भाव 5 हजार को पार कर सकते हैं.

सरकार ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 3705 रूपये प्रति क्विंटल की दर से निर्धारित किया है. पेटलावद की मंडी में इससे या इससे ज्यादा के दाम किसानों को मिल रहा है जिससे किसानों को सोयाबीन की फसल से मुनाफा मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details