मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ उपचुनावः जीत के लिए बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों ने डाला डेरा

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के चलते नेता घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. एक ओर भाजपा के समर्थन में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रोड शो किया तो वहीं नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी लोगों से भूरिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

झाबुआ में प्रत्याशी घर घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं

By

Published : Oct 13, 2019, 10:00 PM IST

झाबुआ। विधानसभा उपचुनाव के चलते शहर की सड़कों पर ढोल-नगाड़ों के साथ राजनीतिक दलों के झंडे लहराते नजर आ रहे हैं. शहर में उत्सवनुमा माहौल बन गया है. बता दें कि 21 अक्टूबर को झाबुआ में मतदान होना है, इसी के चलते दोनों ही प्रमुख दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी पूरी ताकत से जनसंपर्क कर रहे हैं, ताकि उनकी जीत सुनिश्चित हो सके.

झाबुआ में प्रत्याशी घर घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया जोर शोर से नगर के सभी वार्डों में जनसंपर्क कर रहे हैं. इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी लोगों से भूरिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया के समर्थन में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रोड शो कर आजाद चौक पर एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें भाजपा की जीत के लिए मतदाताओ से वोट मांगे.

साप्ताहिक हाट बाजार के चलते निर्दलीय प्रत्याशी कल्याण सिंह डामोर ने भी अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर जनसंपर्क किया. झाबुआ विधानसभा सीट जीतने के लिए दोनों ही राजनीतिक दल सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी से बगावत कर चुनाव में खड़े कल्याण सिंह डामोर भाजपा के लिए मुसीबत बनते दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details