झाबुआ। जिले में मेघनगर थाना के अंतर्गत बड़ा घोसलिया गांव से लूट का मामला सामने आया है, जहां अपने घर से 1 लाख रुपये लेकर जा रहे एक युवक से चाकू की नोक पर लूट कर ली गई,
झाबुआ: चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरफ्तार - मेघनगर थाना
झाबुआ में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, आरोपी ने चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था,
दरअसल पीड़ित नवीन बामन अपने घर से एक लाख रुपए लेकर मेघनगर में एक व्यापारी को देने जा रहा था, तभी झाराडाबर-गडूली रोड पर आरोपी जस्सू सिंगारिया ने चाकू दिखाकर फरियादी को धमकाया, और फिर पैसे लेकर फरार हो गया. इस मामले की रिपोर्ट मेघनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले जस्सू को खेड़ी पिटोल से गिरफ्तार कर लिया. वहीं न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
फरियादी नवीन ने बताया कि वह अपने घर से 1 लाख रुपये लेकर व्यापारी को मवेशियों के आहार के पैसे देने जा रहा था. इसी दौरान आरोपी जस्सू ने वाहन रुकवाकर धमकी दी, चाकू दिखाकर लूट लिए,