झाबुआ। जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन बड़ी संख्या में वॉलिंटियर्स ने भाग लिया. 4 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के पहले दिन चयनित वॉलिंटियर्स में से 303 वॉलिंटियर्स को कोविशिल्ड का पहला टिका लगाया गया. जिला अस्पताल, थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,पिटोल के उप स्वास्थ्य केंद्र और मेघनगर विकासखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र रंभापुर पर कोरोना टीकाकरण अभियान का पहला दिन सफल रहा.
झाबुआ में 303 वॉलिंटियर्स को लगा कोविशिल्ड का पहला टीका - कोविशील्ड का टीका
झाबुआ में कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन 303 वॉलिंटियर्स को कोविशिल्ड का पहला टिका लगाया गया. जिले में पहले दिन 75 फीसदी से ज्यादा वॉलिंटियर्स ने टीकाकरण में भाग लिया.
फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को लगा टीका
कोरोना टीकाकरण को लेकर भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सबसे पहले फ्रंट लाइन पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी और महिला बाल विकास विभाग की आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीकाकरण में सबसे पहले प्राथमिकता दी गई. जिला अस्पताल में कई चिकित्सकों के साथ-साथ स्टाफ नर्सों और एएनएम को कोवोशिल्ड का पहला टिका लगाया गया. जिले के मेघनगर विकास खंड के रंभापुर में महिला बाल विकास विभाग की आशा कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया गया.
28 दिनों बाद मिलेगा दूसरा डोज
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शरीर में एंटीबॉडी क्षमता बढ़ाने करने के लिए दो डोज दिए जाएंगे. जिन फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओ को आज पहला टीका लगा है, उन्हें इसी दवाई का दूसरा डोस 28 दिनों के बाद दिया जाएगा.
400 में से 303 लोगों को लगा टीका
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में चार टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे, जिनमें प्रति केंद्र 100-100 फ्रंटलाइन वॉलिंटियर्स को कोविशील्ड का टीका लगना था. लेकिन जिला अस्पताल में 72, थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 72 पिटोल उप स्वास्थ्य केंद्र पर 81 और रंभापुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर 78 वॉलिंटियर्स ने ही टीका लगाया. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपीएस ठाकुर ने बताया कि झाबुआ जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला दिन सफल रहा है. जिले में पहले दिन 75 फीसदी से ज्यादा वॉलिंटियर्स ने टीकाकरण में भाग लिया. जिसे आने वाले दिनों में 100 फीसदी किया जाएगा. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि जिन लोगों को एसएमएस के माध्यम से कोरोना टीका लगाने का संदेश मोबाइल में आए वह बिना किसी डर और भय के टीकाकरण के लिए केंद्र पर पहुंचे.