झाबुआ। नर्मदा घाटी विकास पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल एक दिवसीय दौरे पर झाबुआ पहुंचे. झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.
झाबुआ जिला योजना समिति की बैठक में शामिल हुए प्रभारी मंत्री, अधिकारियों को दिया शोकॉज नोटिस - झाबुआ
पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल एक दिवसीय दौरे पर झाबुआ पहुंचे, जहां उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक में भाग लिया, जहां उन्होंने कलेक्टर को अनुपस्थित अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
इस जिला योजना समिति की बैठक में झाबुआ के नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया के साथ अन्य विधायक भी मौजूद रहे. कई अधिकारी इस बैठक से नदारद रहे जिन्हे प्रभारी मंत्री ने शोकॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.
प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने बैठक में मौजूद विभाग प्रमुखों को अपनी-अपनी योजनाएं ग्राम स्तर तक ले जाने के सख्त निर्देश दिए. जिला योजना समिति की बैठक में कई सदस्यों ने जिला परिवहन अधिकारी , पीडब्ल्यूडी विभाग, आरईएस सहित दर्जनभर विभाग की शिकायत प्रभारी मंत्री के सामने रखी, जिस पर मंत्री ने संबंधित विभागों को काम काज ठीक करने के निर्देश सार्वजनिक रूप से दिए.