मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: ईटीवी भारत की खबर का असर, हरकत में आई RPF - स्कूली छात्रों को समझाइश

स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर RPF ने आनन-फानन में रेलवे ट्रैक के आसपास की सभी स्कूलों, रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले लोगों को रेल पटरी से दूर रहने की समझाइश दी.

ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Aug 1, 2019, 10:31 PM IST

झाबुआ। पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले रतलाम रेल मंडल की दिल्ली-मुंबई रेल लाइन से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल आते-जाते हैं. वहां पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र हर रोज रेल पटरियों से होते हुए स्कूल पहुंचते हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका असर देखने को मिला.

ईटीवी भारत की खबर का असर


स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर RPF ने आनन-फानन में रेलवे ट्रैक के आसपास की सभी स्कूलों, रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले लोगों को रेल पटरी से दूर रहने की समझाइश दी. जिससे अनहोनी घटनाओं से बचा जा सके. इस मामले में RPF ने ट्विटर के माध्यम से ऐसे मामलों पर त्वरित संवेदनशीलता से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

ईटीवी भारत की खबर का असर


दिल्ली-मुंबई रेल खंड के इस बिजी मार्ग से सैकड़ों रेलगाड़ियां गुजरती हैं. रेल पटरियों पर आवाजाही से स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ हमेशा दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने 31 जुलाई को प्रमुखता से दिखाई थी. खबर दिखाये जाने के बाद रेलवे हरकत में आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details