मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत से भरे ट्रैक्टरों को खनिज विभाग ने पकड़ा - रेत का अवैध परिवहन

कलेक्टर के निर्देश के बाद राणापुर क्षेत्र में खनिज विभाग ने 12 ट्रैक्टरों को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा.

Illegal sand loaded tractors
रेत का अवैध परिवहन

By

Published : Jan 9, 2021, 12:42 PM IST

झाबुआ। आदिवासी अंचल में अवैध रेत का कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फुल रहा है. खनिज विभाग और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से करोड़ों रुपए की रॉयलटी टैक्स चोरी जिले में चल रही है. बावजूद इसके विभागीय अधिकारी कुंभकरण की नींद से बाहर आने को तैयार नहीं है. शुक्रवार को कलेक्टर के निर्देश के बाद राणापुर में खनिज विभाग ने 12 ट्रैक्टरों को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा.

जिले में रेत की कोई खदान नहीं है. रेत का एकमात्र स्त्रोत अलीराजपुर और गुजरात राज्य है. अलीराजपुर और गुजरात से रॉयल्टी चोरी करके रेत झाबुआ के विभिन्न गांवों और कस्बों में खपाई जाती है. राणापुर में चंद्रशेखर आजाद नगर के रास्ते हर रोज रेत से भरे ट्रैक्टर दाखिल होते हैं. इन ट्रैक्टरों को रोकने के लिए ना तो पुलिस विभाग और ना ही स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई करता है.

ट्रैक्टरों को पकड़ा

कलेक्टर के निर्देश के बावजूद ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही पुलिस अवैध रेत के कारोबार को रोकने के लिए कोई प्रयास कर रही है. लिहाजा शुक्रवार को खनिज विभाग ने बिना इन विभागों को सूचना दिए कार्रवाई की. हालांकि अवैध खनिज को रोकना और पकड़ना खनिज विभाग का काम है.

बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टरों से होता है परिवहन

पुलिस और यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती है, मगर अवैध रेत परिवहन में जिन वाहनों का उपयोग किया जाता है, उनमें रजिस्ट्रेशन नंबर तक नहीं लिखे होते है. बिना रजिस्ट्रेशन के ये वाहन दो जिलों के विभिन्न थानों की सीमाओं को पार करके झाबुआ के अलग-अलग स्थानों में पहुंच जाते हैं. इससे साफ है कि स्थानीय पुलिस की बिना मिलीभगत के कारोबार नहीं हो सकता, क्योंकि जो पुलिस दुपहिया वाहन चालकों को छोटी सी गलती के लिए 500 रुपये की रसीद बना देती है. वहीं पुलिस बिना रजिस्ट्रेशन वाले ऐसे वाहनों को अवैध रेत परिवहन करते हुए क्यों नहीं पकड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details