मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैंगनीज का अवैध उत्खनन, जेसीबी मालिक के खिलाफ 55 लाख रुपए का जुर्माना - मेघनगर विकासखंड

झाबुआ के ग्राम तुमडिया में धड़ल्ले से मैगनीज का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इसे देखते हुए कलेक्टर ने खनिज विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद खनिज विभाग ने मौके से मैंगनीज और जेसीबी मशीन जब्त की है.

illegal-excavation-of-manganese
झाबुआ में मैगनीज का अवैध उत्खनन

By

Published : Feb 1, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 4:16 PM IST

झाबुआ। मेघनगर विकासखंड के ग्राम तुमडिया सहित आसपास के क्षेत्रों में मैगनीज का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से रात में हो रहा है और सरकारी जमीनों के साथ-साथ खनिज माफिया निजी क्षेत्र की स्वीकृत खदानों से भी अवैध तरीके से मैगनीज का उत्खनन कर रहे थे, जिसकी शिकायत लंबे समय से उच्चाधिकारियों को मिल रही थी, जिसके बाद कलेक्टर ने खनिज विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

मैगनीज का अवैध उत्खनन

इस कार्रवाई में विभाग को मौके से खनन किया हुआ मैंगनीज और जेसीबी मशीन मिला, जिसे मेघनगर पुलिस ने जब्त कर लिया. बता दें कि खदानों से खनन किया गया मैंगनीज अन्य खदानों में डंप कर उसे खपाया जाता था, जिसकी शिकायत के बाद कलेक्टर ने खनिज विभाग को निर्देश दिए. इस कार्रवाई में खनिज विभाग को मौके से खनन की गई सामग्री भी मिली, लेकिन रात में अंधेरे का फायदा उठाकर ग्रामीणों ने सामग्री गायब कर दी.

खनिज अधिकारी देविका परमार ने बताया कि इस संबंध में जेसीबी मालिक के खिलाफ 55 लाख रुपए के जुर्माने के तहत कलेक्टर न्यायालय में फाइल प्रस्तुत की गई है. इस कार्रवाई के बाद रात के अंधरे में आने वाला मैंगनीज का आना फिलहाल बंद हो गया है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details