झाबुआ।प्रदेश सरकार के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जिले में लगातार सातवें दिन भी अतिक्रमण हटाया गया. शहर के साथ-साथ जिले की पेटलावद थांदला और मेघनगर नगर परिषद ने भी भू-माफियाओं के खिलाफ मुहिम शरू कर दी है.
जारी है अतिक्रमण हटाओ मुहिम, करोड़ों की भूमि को कराया मुक्त
माफियाओं के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई जारी है. इसके तहत झाबुआ जिले के पेटलावद थांदला और मेघनगर नगर परिषद में भी अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी रही.
शहर के मारुति नगर में रहने वाले कमल किशोर वाजपेई ने पिछले कई सालों से नजूल मद की एक बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा था जिसे एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए कब्जे में ले लिया.
शहर के चयनित स्थानों पर अतिक्रमण की मुहिम लगातार जारी है, जिससे भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पेटलावद में भी लगातार तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ मुहिम ने लोगों के पक्के और कच्चे अतिक्रमण को तोड़ने का अभियान जारी रहा. थांदला में भी चले अतिक्रमण हटाओ मुहिम के बाद प्रशासन ने लोगों को अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी है.