मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत से खास बातचीत में बोले गृह मंत्री, कहा- बीजेपी के शासनकाल में 20 हजार किसानों ने की खुदकुशी - etv bharat mp news

मध्यप्रदेश गृह मंत्री बाला बच्चन ने झाबुआ उपचुनाव को लेकर खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि 'इस बार मतदाताओं में जोश और उत्साह है और कांग्रेस उपचुनाव में भारी वोटों से चुनाव जीत रही है'.

गृह मंत्री बाला बच्चन की खास बातचीत

By

Published : Oct 10, 2019, 10:48 PM IST

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर गृह मंत्री बाला बच्चन ने ETV भारत से खास चर्चा की. बाला बच्चन ने झाबुआ विधानसभा में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 'इस बार मतदाताओं में जोश और उत्साह नजर आ रहा है. गृह मंत्री ने कहा कि बीते 9 महीनों में कमलनाथ सरकार जितना कर सकती थी उतना प्रदेश की जनता के लिए किया है'.

गृह मंत्री बाला बच्चन की खास बातचीत

उन्होंने कहा कि 'प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार ने प्रदेश का खजाना पूरा खाली कर दिया था. बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने किसानों का कर्ज माफ किया है'.

प्रदेश में किसानों की बदहाली को लेकर बीजेपी नेताओं के आरोपों का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के शासनकाल में 20 हजार से अधिक किसानों ने आत्महत्या की थी, वह स्थिति कम से कम कांग्रेस की सरकार में नहीं है. जय किसान ऋण माफी में 54 लाख किसानों ने आवेदन किया था. स्क्रूटनी और जांच के बाद प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले तक 21 लाख किसानों का कर्ज माफ हो चुका है, जबकि झाबुआ में 100 प्रतिशत किसानों का कर्ज माफ हो चुका है. जिसके चलते लोगों का विश्वास कमलनाथ सरकार में बन गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अतिवृष्टि के चलते किसानों को हुए नुकसान के बाद कमलनाथ द्वारा खेतों में सर्वे के लिए ना पहुंचने के आरोप पर गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 13 हजार करोड़ रुपए की नुकसान का आकलन प्रदेश सरकार ने करा लिया है और मुख्यमंत्री इसकी व्यवस्था में जुटे हुए हैं, कि किस तरह किसानों को राहत दी जा सके.

गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हवाई मुआयना या हेलीकॉप्टर में घूमकर मुआयना नहीं करते, जैसा शिवराज करते थे. कमलनाथ के काम करने का तरीका अलग है. जिसके चलते ही लोग कमलनाथ को पसंद करते हैं. मंदसौर और रतलाम की घटनाओं पर मंत्री ने कहा कि हमने लॉ एड ऑर्डर को नियंत्रित किया है. रतलाम में कानून के दरिंदे को जल्दी ही जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details