झाबुआ।आदिवासी जनजाति बाहुल्य झाबुआ जिले में बढ़ते धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठनों में रोष है. 80 फीसदी से ज्यादा आदिवासी आबादी वाले झाबुआ जिले में बढ़ते धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए राजवाड़ा चौक से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में धर्मांतरण कराने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
धर्मांतरण के विरोध में हिंदू संगठनों ने निकाली रैली, SDM को सौंपा ज्ञापन - झाबुआ न्यूज
झाबुआ जिले में बढ़ते धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए राजवाड़ा चौक से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
भारत माता की जयकारे और धर्मांतरण बंद करो के नारे लगते हुए आधा दर्जन से ज्यादा संगठन के पदाधिकारी धर्मांतरण विरोधी रैली में शामिल हुए. क्षेत्र में बढ़ते धर्मांतरण का विरोध करते हुए, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ,जनजाति सुरक्षा मंच, करणी सेना, हिन्दू सेना सहित कई संगठनों ने धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों का आरोप है कि ईसाई मिशनरी क्षेत्र के भोले-भाले और गरीब वर्ग के जनजाति लोगों को आर्थिक प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तित करवा रहे हैं. बढ़ते धर्मांतरण को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने हाल ही के दिनों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में मुलाकात की थी, और ऐसे लोगों को आरक्षण से बाहर करने की मांग की थी जो अपना धर्म त्याग रहे हैं.