झाबुआ। सोमवार को प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. जिले के पेटलावद विकासखंड के ग्राम घुघरी में देर शाम तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ. तेज बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं हमेशा 10 जून के बाद मानसून दस्तक देता है. लेकिन इस साल 1 जून को बारिश ने जिले में अपनी आमद दे दी है.
झाबुआ में प्री मानसून ने दी दस्तक, झमाझम बारिश से गर्मी से मिली निजात - पेटलावद विकासखंड झाबुआ
सोमवार को झाबुआ के पेटलावद विकासखंड में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. तेज आंधी बारिश के साथ मौसम सुहाना हो गया. जिससे लोगों को भी भीषण गर्मी से राहत मिली है.
पश्चिम मध्यप्रदेश के साथ-साथ सीमावर्ती गुजरात के दाहोद में भी प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. बारिश और तेज हवा के कारण भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है, जिले में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के ऊपर जा रहा था. सोमवार को हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी निजात जरूर मिली है.
वहीं आने वाले कुछ दिनों में अब झाबुआ में मानसून अपनी दस्तक देगा. जिसके चलते लोग भी इसकी तैयारी में जुट गए हैं. किसान अपने खेतों में खरीफ की फसल बोने के लिए खेतों को तैयार कर रहे हैं, तो वहीं ग्रामीण लोग भी अपने कच्चे मकानों को ठीक करने में जुट गए हैं. ताकि बारिश के चलते उन्हें समस्याओं से जूझना न पड़े. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेंटीग्रेड वहीं न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड दर्ज किया गया, इसी के साथ मौसम विभाग ने भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने के संकेत भी दिया है.