मलेरिया के रोकथाम में जुटा स्वास्थ्य विभाग, इस साल 101 मरीज आए सामने
झाबुआ जिले में स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया पर नियंत्रण पाने के लिए ग्रामीणों को मलेरिया जांच किट और उपचार उपलब्ध करा रही है. जिससे मलेरिया में नियंत्रण होता देखा जा सके.
झाबुआ। देश में 2030 तक मलेरिया को मिटाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित किया है. वहीं हर साल मलेरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या हजारों में बढ़ती रहती है. वही 2015 में झाबुआ जिले में 11617 की संख्या में मलेरिया के मरीज सामने आए थे. वहीं 2016 में 7306 और 2017 में 2314 व 2018 में 658 मरीज़ मिले थे. बता दें की इस साल केवल 101 मलेरिया पीड़ित मरीजों की पहचान ही हो पाई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मलेरिया पर अब नियंत्रण पा लिया गया है जिसके चलते यह संख्या घट गई है.