झाबुआ।पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पेटलावद थाने को आईएसओ के मापदंड पूरे करने पर आईएसओ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर रेंज योगेश देशमुख और आईएसओ संस्था के प्रतिनिधि जितेंद्र खंडेलवाल की मौजूदगी में झाबुआ एसपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एसपी आशुतोष गुप्ता और पेटलावद थाना प्रभारी संजय रावत को यह अवॉर्ड दिया गया. इस दौरान जिले के आला पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
थाने को बनाया जाए बेहतर कार्यालय
आईएसओ मापदंड को पूरा करने के लिए एसपी आशुतोष गुप्ता ने अपने कार्यालय के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पुलिस स्टाफ और जनता के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करने का मंत्र दिया. पेटलावद थाने में थाना प्रभारी संजय रावत की मेहनत के चलते थाने को आईएसओ अवार्ड मिला. अन्य थानों के मुकाबले पेटलावाद थाने में रखे गए समस्त रिकार्ड व्यवस्थित किए गए. थाने के बाहर तीतर-बितर वाहन को ठीक ढंग से रखा गया, साथ ही कार्यालय में आने वाले हर पीड़ित की बात गंभीरता के साथ सुनी गई.