झाबुआ। कोविड-19 से लड़ने के लिए रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने एक बार फिर से झाबुआ और अलीराजपुर जिले के लिए 25 लाख की सांसद निधि स्वीकृत की है. यह राशि स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाएगी, जिससे जिले में मास्क और सैनिटाइजर की आपूर्ति के साथ-साथ इस महामारी से लड़ने के लिए दवाई और वेंटिलेटर की खरीदी की जा सके.
गुमान सिंह डामोर ने जारी की 25 लाख की सांसद निधि, मेडिकल संसाधनों की कमी होगी पूरी - MP Nidhi of 25 lakh
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने एक बार फिर से झाबुआ और अलीराजपुर जिले के लिए 25 लाख की सांसद निधि स्वीकृत की है.
सांसद ने पत्र लिखकर झाबुआ कलेक्टर को झाबुआ जिले के लिए 15 लाख रुपए और अलीराजपुर जिले के लिए 10 लाख रुपए सांसद निधि से जारी करने के लिए निर्देशित किया है. सांसद डामोर ने इसके पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर 1 करोड़ की सांसद निधि के साथ अपने 1 माह के वेतन को प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा भी कर चुके हैं.
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दोनों ही जिलों में मेडिकल संसाधनों की भारी कमी है. मास्क, सैनिटाइजर के साथ-साथ हैंड गलब्स, पीपीपी सूट नहीं होने से डॉक्टरों में काफी असंतोष है. स्वास्थ्य कर्मचारी और डॉक्टरों की सुविधाओं के लिए सांसद ने दोनों ही जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखकर सांसद निधि जल्द जारी करने के निर्देश दिए, जिससे मेडिकल संसाधनों की कमी को पूरा किया जा सके.