झाबुआ। रतलाम संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर ने मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुये डामोर को ये पता नहीं चला कि वह क्या बोल गए. संबोधन के दौरान पूर्व पीएम स्व. जवाहर नेहरू की आलोचना करते हुये डामोर ने कहा कि आजादी के वक्त नेहरू प्रधानमंत्री बनने की जिद नहीं करते तो इस देश के दो टुकड़े नहीं होते.
VIDEO: कांग्रेस पर निशाना साधते हुये बीजेपी उम्मीदवार ने की मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ - तारीफ
लाम संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी गुमान सिह डामोर ने मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की है.
गुमान सिंह डामोर ने कहा कि 'मोहम्मद अली जिन्ना एक एडवोकेट और विद्वान व्यक्ति थे. अगर उस वक्त निर्णय लिया होता कि पीएम मो. अली जिन्ना बनेगा, तो इस देश के टुकड़े नहीं होते.
गुमान सिंह डामोर राणापुर के हाट बाजार में चुनावी सभा को करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि एओ ह्यूम ने कांग्रेस की स्थापना की थी. वह अंग्रेज था और कांग्रेस पार्टी आजादी के पहले अंग्रेजी हुकुमत की मदद के लिए बनाई गई थी. देश के विभाजन के लिये उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.