झाबुआ। जिले में विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों ही राजनीतिक दलों के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. इस जंग में रतलाम- झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर भी उतर गए है. डामोर ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को कलंक नाथ सरकार कहा है, उन्होंने कहा कि बीते नौ महीनों में प्रदेश में कोई भी विकास का काम शुरु नहीं हुआ है.
बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर के बिगड़े बोल, सीएम कमलनाथ को कहा कलंकनाथ - Kamal Nath Government
झाबुआ जिले में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गर्माया हुआ है. जिसमें लगातार नेताओं का बयानबाजी जारी है. जिसमें गुमान सिंह डामोर ने कमलनाथ की सरकार को कलंक नाथ की सरकार कहा है.
![बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर के बिगड़े बोल, सीएम कमलनाथ को कहा कलंकनाथ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4613633-thumbnail-3x2-img.jpg)
बीजेपी सांसद डामोर ने प्रदेश सरकार को कहा कलंक की सरकार
बीजेपी सांसद डामोर ने प्रदेश सरकार को कहा कलंक की सरकार
डामोर ने कमलनाथ सरकार की लंका में आग लगाने के लिए बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया को हनुमान की संज्ञा दी है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस लंका को जलाने के लिए हमारा हनुमान ही काफी है.
जिलें के विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है, लगातार नेताओं की बयानबाजी से झाबुआ सुर्खियों में बना हुआ है. आने वाले 21 अक्टूबर को झाबुआ विधानसभा के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 24 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनाव के परिणाम सामने आ जाएगा.