मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gulmarg Winter Games: झाबुआ की बेटी क्रिया ने प्राप्त किया पांचवा स्थान - kriya from Jhabua secured fifth position

गुलमर्ग विंटर खेल (Gulmarg Winter Games 2021) में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही झाबुआ की क्रिया ने पांचवा स्थान प्राप्त कर जिले के साथ प्रदेश का नाम देश में ऊंचा किया है, क्रिया की तस्वीर को केंद्रीय खेल मंत्री ने भी अपनी ट्वीटर वॉल में स्थान दिया है.

kriya from Jhabua
झाबुआ की बेटी क्रिया

By

Published : Feb 27, 2021, 3:02 AM IST

झाबुआ। जिले की बेटी क्रिया शर्मा ने इतिहास रचा इर देश भर में झाबुआ का नाम रोशन किया है. गुलमर्ग विंटर खेल 2021 (Gulmarg Winter Games 2021) में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुये इस बार 5 वी रैंक हासिल की है, इसके पहले भी क्रिया 2020 में गुलमर्ग विंटर खेलों में भाग ले चुकी है. क्रिया की तस्वीर को केंद्रीय खेल मंत्री ने भी अपनी ट्वीटर वॉल में स्थान दिया है.

कोरोना से रिकवर हो जीती प्रतियोगिता

खास बात यह की क्रिया शर्मा को अगस्त 2021 ने कोरोना हुआ था, लंबे समय तक वह खेलों से दूर रही, बावजूद आईस स्केटिंग में 5वी रैंक प्राप्त कर क्रिया ने अपना व अपने जिले का नाम गौरान्वित किया है.

योग और संतुलित आहार लिया

कोरोना को हराकर मैदान में उतरी क्रिया ने अपने दैनिक जीवन मे योग व संतुलित आहार को शामिल किया. कोरोना से स्वस्थ होकर खेलो इंडिया में भाग लेने के लिए पिछले एक माह से वह गुलमर्ग में है और वहीं अभ्यास भी कर रही थी. क्रिया की इस उपलब्धि को देखते हुए केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजु ने इनका फ़ोटो अपनी वॉल पे उपलोड किया है.

केंद्रीय मंत्री का ट्वीटर वॉल

स्विजरलैंड जाने का है सपना

बीएससी कर चुकी क्रिया को आईस स्केटिंग के साथ पैराग्लाइडिंग का भी काफी शौक है. क्रिया को एडवेंचर का शौक है लिहाजा वह हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग भी ले रही है. क्रिया की इच्छा है कि व इन खेलों की तैयारी के लिए स्विजरलैंड जाए. क्योंकि वहां इन दोनों एडवेंचरओं को लेकर भारत से काफी कुछ बेहतर स्थिति है.

वहां दोनों का संयुक्त अभ्यास आसानी से किया जा सकता है, जबकि भारत में दोनों की अनुकूलता नहीं है. इन खेलों के माध्यम से क्रिया ओलंपिक की तैयारी भी कर रही है, ताकि देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया जा सके.

झाबुआ के शिक्षाविद ओम शर्मा की बेटी है क्रिया

झाबुआ के शिक्षाविद ओम शर्मा और किरण शर्मा की पुत्री क्रिया की इस उपलब्धि पर न सिर्फ परिवार में खुशी का माहौल है, वरन झाबुआ जिले में भी उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस किया जा रहा है. 26 और 27 फरवरी को गुलमर्ग में आयोजित खेलों (Gulmarg Winter Games 2021) में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजु ने अपनी वॉल पर क्रिया शर्मा की फोटो अपलोड किया है, जिससे जिले में खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details