झाबुआ। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी अंतिम दौर में झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मैदान संभाला. लंबे समय के बाद एक बार फिर गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार गिराए जाने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे और मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.
नेता प्रतिपक्ष ने झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी भानू भूरिया के समर्थन में सभा करते हुए कहा कि भानू भूरिया के जीतते ही एक बार फिर से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने पंचायत मंत्री कमलेश्वल पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरा बेटा मेरा ही है ओर ओरिनल बेटा है. लेकिन कांग्रेस यह बताए कि उसने अब तक कोन सा चुनाव लड़ा है. उन्होंने कहा कि कमलेश्वल पटेल के पिताजी मंत्री थी अब वे आ गये. राजनिति दो प्रकार से की जाती है एक समाजसेवा और दूसरी पद की लालसा. लेकिन मैं और मेरा बेटा केवल समाजसेवा की राजनीति करते है.